हिमाचल प्रदेश के एक भी सांसद को मंत्रिमंडल में जगह न मिलना शर्मनाक-:मनीष सरीन
डलहौजी/ चंबा 11 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
देश के लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में मंत्रिमंडल की घोषणा के साथ ही एनडीए सरकार का गठन भी हो चुका है। मंत्रिमंडल में हिमाचल प्रदेश के किसी भी सांसद को स्थान नहीं मिला है। इस पर आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने हिमाचल प्रदेश भाजपा पर तंज कसते हुए वक्तव्य दिया है की मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश के एक भी सांसद को मंत्रिमंडल में जगह न मिलना बहुत ही शर्मनाक बात है। मनीष ने कहा की हिमाचल प्रदेश ने लगातार तीसरी बार चारों सीट भारी जनादेश के साथ भाजपा की झोली में डाली हैं। इसके बावजूद किसी भी सांसद को मंत्रिमंडल में जगह न मिलना कहीं न कहीं हिमाचल प्रदेश की जनता के जनादेश का भी अपमान है। मनीष ने कहा की प्रदेश की दो सीटों पर बहुत वरिष्ठ नेता जीत कर सांसद बने हैं जिन्हें मंत्रिमंडल का हिस्सा होना चाहिए था लेकिन मोदी सरकार ने शायद ऐसा करना ज़रूरी नहीं समझा। इस से तो ये साबित होता है की केंद्र की भाजपा सरकार को न तो हिमाचल प्रदेश भाजपा की कोई ज़्यादा परवाह है और न ही प्रदेश की चार सीटों की कोई ख़ास महत्वता।