14 जून से चंबा प्रवास पर रहेंगे विधानसभा उपाध्यक्ष
चंबा, 12 जून मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 14 जून से चंबा ज़िला के प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया विधानसभा उपाध्यक्ष 14 जून को दोपहर बाद 3 बजे भलेई माता मंदिर पहुंचेंगे तथा उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह चंबा में होगा।उन्होंने बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष 15 जून को सुबह 9 बजे भरमौर के लिए प्रस्थान करेंगे। वह भरमौर से दोपहर बाद 3 बजे चंबा-खज्जियार के लिए रवाना होंगे । उनका रात्रि ठहराव विश्राम गृह खज्जियार में रहेगा।
16 जून को वह खज्जियार में ठहराव करेंगे और जनहित के लिए विभिन्न स्थानों का प्रवास करेंगे तथा रात्रि ठहराव विश्राम गृह खज्जियार में रहेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष 17 जून को चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे