हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा के चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी और भाजपा के हर्ष महाजन आमने-सामने
शिमला 15 फरवरी चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
हिमाचल में राज्यसभा का चुनाव अचानक रोचक हो गया है। कांग्रेस की तरफ से बेशक सुप्रीम कोर्ट के सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी को प्रत्याशी बनाया गया हो, लेकिन भाजपा कम विधायक होने के बावजूद इस चुनाव को खाली नहीं जाने दे रही। विपक्षी दल की तरफ से कांग्रेस से भाजपा में आए हर्ष महाजन को प्रत्याशी बनाया जा रहा है और आज ही उनका नामांकन होगा।विधानसभा में यदि दलीय स्थिति देखें, तो कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 40 विधायक, भाजपा के पास 25 और तीन निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायक पिछले कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक अटेंड कर चुके हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन की घोषणा भी कर चुके हैं। इसके बावजूद भाजपा की ओर से प्रत्याशी देने के बाद राज्यसभा का चुनाव रोचक हो जाएगा।