चंबा 19 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)
होटल नेचर वैली प्रबंधन कमेटी द्वारा सोमवार 21 अगस्त को भुरु नाग देवता मंदिर में मूर्ति स्थापना एवं भव्य लंगर का आयोजन करवाया जा रहा है, कमेटी के चेयरमैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भुरु नाग देवता की असीम कृपा से होटल नेचर वैली द्वारा 21 अगस्त सुबह 9 बजे मूर्ति स्थापना एवं 1बजे नाग देवता को भोग उपरांत भव्य भंडारे का आयोजन करवाया जाएगा जिस पर सभी क्षेत्रवासियों से विनम्र प्रार्थना है की भुरु नाग देवता मंदिर में आकर प्रसाद ग्रहण कर गुरु नाग देवता का आशीर्वाद प्राप्त करें। काबिले गौर है कि प्राचीन भुरु नाग देवता मंदिर सबकी मनोकामनाएं पूरी करते हैं इसीलिए क्षेत्र में इस मंदिर की अत्यधिक मानता है।