एचआरटीसी बस चंबा-अमृतसर पठानकोट मैमून में दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत 16 घायल
चंबा 7 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस बीती रात पठानकोट मैमून कैंट में दुर्घटना का शिकार हो गई जिससे उसमें सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत एवं अन्य 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारा मामला बीती रात करीब 3 बजे का है जब चंबा से अमृतसर जा रही बस एचपी73-4443 जैसे ही मैमून कैंट पहुंची वैसे ही किसी कारण दुर्घटना का शिकार हो गई।
जिसमें सवार 41 यात्रियों में से एक की मौके पर ही मौत एवं अन्य के गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। इस बारे जब आरएम चम्बा शगुल कुमार से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की चंबा अमृतसर बस में करीब 41 यात्री सवार थे जिम एक की मौत एवं अन्य 16 घायल हो गए जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तथा अन्य यात्रियों को दूसरी बस के जरिए उन्हें उनके गंतव्य तक भेज दिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि हादसा देर रात का है इसलिए कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस सारे मामले हेतु जांच अभी जारी है।