![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240906-WA0244-1024x576.jpg)
खिरडी़ छिंजमेले का हुआ आगाज़ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने किया उम्दा प्रदर्शन
डलहौजी /चंबा 6 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खिरडी़ मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। बता दे यह मेला दो पंचायतों नगाली एवं बगढार पंचायत द्वारा करवाया जाता है एक दिन का आयोजन छिंजमेला कमेटी नगाली एवं अगले दिन छिंज मेला कमेटी बगढार द्वारा करवाया जाता है। इसी कड़ी में आज नगाली छिंज मेला कमेटी द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपमंडलाधिकारी डलहौजी अनिल भारद्वाज ने शिरकत की इस आयोजन में मेला कमेटी द्वारा उन्हें शाल व टोपी पहनकर सम्मानित भी किया।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240906-WA0255-1024x576.jpg)
इन प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने भाग लिया बता दे की इस आयोजन में जहां मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें पीयूष ठाकुर ने पहला स्थान तो वही मनीष बंसल ने दूसरा स्थान हासिल किया तो वहीं कबड्डी में भी कई टीमों ने अपनी ज़ोर आजमाइश की जिसमें अंकु इलेवन फाइनल मैच पर कब्जा किया तो वही विजय उपविजेता टीम रही। छिंज मेला कमेटी नगाली के प्रधान सुभाष ने जानकारी देते हो बताया कि आज की हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन एवं हौसले को देखकर ऐसा लगता है कि हमारे युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है कमी तो बस इस प्रतिभा को और निखारने की है जो बिना अच्छे कोच अच्छे ग्राउंड के मुश्किल है।
![](https://chambanewsexpress.in/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240906-WA0252-1024x576.jpg)
उन्होंने यह भी बताया कि इन खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेंद्र ठाकुर नीनू रहे जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि कल छिंज मेला कमेटी बगढार मेले का आयोजन करेगी तो वही आठ को छिंज मेला कमेटी नगाली इस आयोजन को आज अंजाम देगी बता दें कि 8 तारीख को छिंज में बड़ी माली एक लाख नगद रखी गई है।