उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय मैहला का निरीक्षण,विद्यार्थियों के साथ संवाद कर जानी उनकी समस्याएं

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय मैहला का निरीक्षण,विद्यार्थियों के साथ संवाद कर जानी उनकी समस्याएं

चंबा, 18 फरवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने आज पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय मैहला का दौरा कर विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न व्यवस्थाओं का सामान्य निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना और विद्यालय के प्री-प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और विभिन्न विषयों से जुड़े प्रश्न पूछने के साथ-साथ उनकी नोटबुक भी चेक की। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय में प्रस्तुत की गई विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन भी किया।

उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और विद्यालय में आ रही समस्याओं को भी सुना। 

इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय के एक पुराने जर्जर हो चुके भवन का मौके पर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को इस कार्य पर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए ।

उपायुक्त ने विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए बनाए गए दोपहर के भोजन की जांच की और विद्यार्थियों के भोजन में इस्तेमाल किया जा रहे राशन का भी निरीक्षण किया।

गौरतलब है कि उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपसवाल हर सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को जिला के उन स्कूलों का दौरा करते हैं जहां स्कूल प्रबंधन के द्वारा अपने स्तर पर बच्चों की शिक्षा को लेकर कुछ विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।

इस दौरान उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलवीर सिंह ने उपायुक्त को विद्यालय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीएम श्री राजकीय केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय मैहला में वर्तमान समय में 117 विद्यार्थी शिक्षक ग्रहण कर रहे हैं जिसमें से 89 विद्यार्थी प्राइमरी और 28 प्री प्राइमरी में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इस अवसर पर ओएसडी उमाकांत आनंद, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक गौरव वैध के अलावा विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!