
सर्व सेवा समिति दल बनीखेत की ओर से ज्येष्ठ मंगलवार को हनुमान चालीसा का करवाया आयोजन
डलहौजी / चम्बा 19 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
सर्व सेवा समिति दल बनीखेत की ओर से मंगलवार को भुरु नाग देवता मंदिर में हर महीने के ज्येष्ठ मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ करवाया जाता आ रहा है इसी तर्ज पर बीते कल मंगलवार को भी हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया गया जिसमें की तमाम समिति के सदस्य तथा स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

बता दें कि इस अवसर पर आए हुए भक्तों में हलवा भी वितरित किया गया। इस आयोजन को लेकर अजय ओबेरॉय ने जानकारी देते हुए बताया कि हर ज्येष्ठ मंगलवार को भुरू नाग देवता मंदिर परिसर में जो हनुमान चालीसा का पाठ करवाया जाता आ रहा है वह भविष्य में भी जारी रहेगा इससे न केवल लोगों में धार्मिक आस्था को बढ़ावा मिलेगा बल्कि लोकल भाईचारे में परस्पर सहयोग की भावना को भी बल मिलेगा।
