बस में चिट्टा ले जाते भरमौर निवासी से 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

बस में चिट्टा ले जाते भरमौर निवासी से 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी

डलहौजी /चंबा 7 मार्च मुकेश कुमार(गोल्डी)

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना सदर चंबा की टीम को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस चौकी दृडा के बाहर नाकाबंदी की गई थी इसी दौरान एक बस यात्री से कुल 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद कर हिरासत में लिया गया।आरोपी की पहचान आत्माराम पुत्र कर्म सिंह गांव मडांसा ग्राम पंचायत ब्रेही तहसील धरवाला के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी की देवी दर्शन प्राइवेट बस में युवक चिट्टा की सप्लाई लेकर चंबा की ओर आ रहा है। यह प्राइवेट बस ऊना से चंबा के लिए चलती है। पुलिस ने जैसे ही पुलिस चौकी दरढा के बाहर नाकाबंदी के दौरान बस को रोका तो उसमें सवार आत्माराम पुत्र कर्म सिंह पुलिस को देखकर घबरा गया। शक के आधार पर जब उक्त युवक से तलाशी ली गई तो उससे 2.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। बरहाल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और छानबीन की जा रही है। इस सारे मामले की पुष्टि अभिषेक यादव द्वारा की गई है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नशे के खिलाफ छेड़ा गया अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!