
प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल समाप्त, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत नड्डा से मिला आश्वासन
डलहौजी /चम्बा 6 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुरे प्रदेश में बीते चार दिनों से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल गुरुवार को आखिरकार समाप्त हो ही गई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से बातचीत और पक्का आश्वासन मिलने के बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी है।केंद्रीय कानून मंत्री के साथ बातचीत में स्पष्ट किया गया कि भविष्य में किसी भी नए कानून को लागू करने से पहले जिला और उप-मंडल स्तर पर कार्यरत अधिवक्ताओं से सुझाव लिए जाएंगे। इससे पहले, अधिवक्ताओं ने लगातार अदालतों का बहिष्कार किया और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रखा था।प्रदेशभर में अधिवक्ता सरकार की नई नीतियों का विरोध कर रहे थे और अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। अधिवक्ताओं का कहना था कि उनकी सहमति के बिना कोई भी नया कानून उनके अधिकारों को प्रभावित कर सकता है।सरकार से मिले आश्वासन के बाद अब अदालतों में सामान्य कामकाज फिर से शुरू होगा। अधिवक्ताओं ने सरकार के फैसले को सकारात्मक कदम बताया और भविष्य में संवाद बनाए रखने की मांग की। इस बात की पुष्टि बार एसोसिएशन डलहौजी के अध्यक्ष नितिन महाजन द्वारा की गई है।