जनजातिय क्षेत्र भरमौर के सुनारा- कुंडी मुख्य मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की दुखद मौत

जनजातिय क्षेत्र भरमौर के सुनारा- कुंडी मुख्य मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की दुखद मौत

भरमौर / चंबा 10 जनवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)

भरमौर के सुनारा – कुंडी रोड पर वीरवार देर रात एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। चालक का अनु पुत्र सोरमा गांव अंदरौंद पंचायत ब्रेही का स्थाई निवासी बताया गया है। सुबह जब स्थानीय लोग अपने कार्य के लिए घर से बाहर निकले तो उन्होंने मौके पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को देखा तथा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलती ही सुबह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा ले जाया गया है। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज करके दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार उक्त कार चालक देर रात अपने भाई की बेटी को मेडिकल कॉलेज चंबा में एडमिट करवाने के बाद अपने घर अंदरोंद की तरफ जा रहा था कि अचानक अंदरोद के समीप कार अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि इस हादसे में कार के परखच्चे तक उड़ गए।सारी रात मृतक चालक खाई में पड़ा रहा और इसकी आसपास के लोगों को भनक तक नहीं लगे। मृतक चालक अनु कुमार के घर में अभी 10 दिन पहले बच्चे का जन्म हुआ है और उसकी मृत्यु भी घर से मात्र 100 मीटर दूरी पर हुई है। बहरहाल सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!