बनीखेत में कथित मौत का शिकार हुए राजेंद्र मल्होत्रा की आत्मा की शांति तथा उचित न्याय हेतु कैंडल मार्च निकाला
डलहौजी / चंबा 10 जनवरी मुकेश कुमार( गोल्डी)
डलहौजी क्षेत्र के बनीखेत गांव के निजी होटल नेचर वैली में नव वर्ष के जश्न में मौत का शिकार हुए राजेंद्र मल्होत्रा के इंसाफ को लेकर आज दिवगंत की आत्मा की शांति तथा उचित न्याय हेतु एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जो आज शाम ठीक साढ़े चार बजे बनीखेत बस अड्डा से मुख्य बाजार होता हुआ में पद्दर के भुरु नाग देवता मंदिर परिसर में समाप्त हुआ इस आयोजन में जहां व्यापार मंडल बनीखेत के व्यापारी शामिल हुए तो वही निजी होटल के व्यवसाय एवं कर्मचारी भी शामिल रहे बता दें कि इस आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के पदाधिकारीयों एवं ग्रामीणों ने भी इस कैंडल मार्च में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर दिवंगत की आत्मा की शांति एवं उचित न्याय के लिए प्रार्थना की।
इस आयोजन में जहां जिला परिषद पवन टंडन ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत तथा धन्यवाद किया कि उन्होंने अपना कीमती समय निकालकर नेचर वैली होटल में हुई हत्या का शिकार राजेंद्र मल्होत्रा की आत्मा को शांति तथा उचित न्याय हेतु प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तो वही इस आयोजन में इस सारे मामले गंभीर रूप से घायल हुए। सचिन ठाकुर के पिता तथा अन्य ग्राम वासियों ने भी इस कैंडल मार्च में पहुंचकर जहां दिवंगत की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की तो वहीं आए हुए सभी लोगों सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद भी किया, तो प्रधान व्यास देव मृतक जिनके सगे जीजा थे उन्होंने भी कैंडल मार्च में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने वाले छोटे-बड़े सभी का तहे दिल से धन्यवाद किया तथा भविष्य में भी ऐसा ही सहयोग बनाए रखने के लिए अपील भी की उन्होंने अपने नाम आंखों से कहा कि उन्हें भगवान भुरु नाग देवता पर पर पूर्ण विश्वास है कि वह इस हुए हत्याकांड के गुनहगारों को जल्द से जल्द सजा दिलवाएंगे। इस आयोजन में व्यापार मंडल के प्रधान संजीव ठाकुर पूर्व प्रधान शैलेंद्र शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान अरुण राणा, व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी, ग्राम पंचायत बनीखेत तथा आसपास क्षेत्र के लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवरकर मरहूम राजेंद्र मल्होत्रा की आत्मा की शांति तथा उचित न्याय के लिए भगवान से प्रार्थना की तथा दोनों परिवारों को आश्वस्त करते हुए भविष्य में सहयोग हेतु अपनी प्रतिबद्धता थी जताई।
बता दें कि यह आयोजन बड़ा ही शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया गया और 1 मिनट का मौन रखकर भगवान से राजेंद्र मल्होत्रा की आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की।