शिक्षा खंड बनीखेत में “पहली शिक्षक मां” दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन ओंकार वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
डलहौजी/चम्बा 23 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
आज शनिवार को शिक्षा खंड बनीखेत के तहत बीआरसी कार्यालय परिसर में पहले शिक्षक मां कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। बनीखेत क्लस्टर स्तरीय माता ने इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया कार्यक्रम के समापन में आज जिला चंबा पहले समन्वयक ओमकार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे उन्होंने आए हुए समस्त माता को पहले शिक्षक मां कार्यक्रम की विस्तृत रूप से जानकारी सांझा की इस आयोजन को लेकर उन्होंने यह भी कहा कि है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस आयोजन में बहुत ही निपुण अध्यापक गतिविधियां कर रहे हैं इस मौके पर कार्यक्रम संचालक विनय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन माता में नहीं ऊर्जा का संचार करेगा करेगा। तो वहीं प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मनी बहादुर थापा ने अपने संबोधन में कहां की जिस उद्देश्य के लिए हमने यह कार्यक्रम रखा था वह निश्चित ही पूरा होगा ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है इस आयोजन को कामयाब करने हेतु जिन्होंने भी अपना सहयोग दिया सभी का तहे दिल से धन्यवाद भी किया गया।