पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के प्राथमिक स्तर के बच्चों ने कृषि विज्ञान केंद्र चम्बा का किया शैक्षणिक भ्रमण
डलहौजी/चंबा 23 नवंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
शनिवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के प्राथमिक विभाग के कक्षा 1 से 5 तक के सभी छात्र-छात्राओं को पीएम श्री योजना के तहत शैक्षणिक भ्रमण पर कृषि विज्ञान केंद्र चंबा का दौरा करवाया गया। इस आयोजन को लेकर पहले सभी स्कूली बच्चों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिला इस आयोजन को लेकर कृषि वैज्ञानिक श्री के सिंह ठाकुर ने बच्चों को कृषि और विज्ञान के बीच गहरे संबंध के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने खेतों की पैदावार को किस तरीके से बढ़ा सकते हैं और पौधों की देखभाल उत्तम तरीके से कैसे की जा सकती है तथा रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग भी कम से कम कर सकते हैं।
प्राकृतिक उर्वरकों का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने का भी उन्होंने विस्तृत सुझाव दिया। इस शैक्षणिक भ्रमण को लेकर जहां बच्चों ने कृषि संबंधी छोटी-बड़ी जानकारियां जो मात्र किताबों से मिलती थी वह उन्हें प्रत्यक्ष रूप से कृषि वैज्ञानिकों द्वारा समझाई गई जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे स्कूल की प्राचार्य कमलजीत कौर ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शैक्षणिक यात्रा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों को समाज से जोड़ने का कार्य करता है तथा बच्चों को वास्तविकता का भी बखूबी आभास करवाता है इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बच्चों को विद्यालय की तरफ से यात्रा के दौरान खाने पीने की भी उचित व्यवस्था की गई थी।
इस आयोजन को लेकर अभिभावकों में भी खुशी की लहर देखने को मिली। उन्होंने भी स्कूल प्रबंधन का तहे दिल से धन्यवाद किया और कामना की की ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि उनका लाभ सीधा स्कूली बच्चों को मिल सके।