
कशमल माफिया के खिलाफ ग्रामीणों ने कसी कमर, अवैध खनन कर रहे मजदूरों को जंगल से खदेड़ा
चंबा 19 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
कशमल के अवैध रूप से खनन को लेकर वन विभाग चाहे जितने भी दावे कर ले किंतु जमीन स्तर पर सारे दावे खोखले ही साबित हो रहे है। चंबा के तहत दुलाहर पंचायत ब्लॉक एवं तहसील चंबा वन परिक्षेत्र मसरूँड के अंतर्गत गांव कुईला के साथ लगती वन भूमि में यह अवैध खनन अभी भी जोरों पर है। सूचना है कि कुठेड़ पंचायत में रात के अंधेरे में चोरी-छुपे कशमल का अवैध खनन हो रहा है और इस क्षेत्र में वन भूमि पर कशमल के ढेर लगे हैं। मुख्य अरण्यपाल चंबा व उक्त क्षेत्र की वन विभाग की बीओ को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है। किंतु स्थान या ग्राम वासियों ने भी जड़ी बूटियां के अवैध खनन माफिया के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखा है बता दें कि कुछ समाजसेवी संस्थाएं थी जड़ी बूटियां के अवैध खनन माफिया तथा वन माफिया के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं जिसको लेकर वन विभाग ने उचित जांच कमेटी का गठन किया गया है जो जांच प्रक्रिया को अंजाम दे भी रही हैं। तो वहीं अवैध खनन माफिया पर ग्रामीणों ने भी कमर कसी हुई है और कई ग्रामीणों ने अवैध रूप से कशमल माफिया को जंगलों से खदेड़ा भी है।