
विधायक डीएस ठाकुर ने भाजपा मंडल सलूणी की विशेष बैठक में लिया हिस्सा, कई अहम मुद्दों पर की चर्चा
डलहौजी /चंबा 19 जनवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अंतर्गत विधायक डीएस ठाकुर ने आज भाजपा मंडल सलूणी के भूत नंबर 31 कुटेडी़ में एक विशेष बैठक में हिस्सा लिया। जहां क्षेत्र के समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की तो वही आए हुए विभिन्न कार्यकर्ता तथा समर्थकों के साथ खास मुलाकात भी की इस दौरान उन्होंने कुछ जन समस्याओं को मौके पर ही निपटाया तो वहीं कई समस्याओं को लेकर उचित दिशा निर्देश भी जारी कर दिए ।

इस बैठक को लेकर विधायक डीएस ठाकुर ने जानकारी देते हो बताया कि विधानसभा क्षेत्र डलहौजी का हर कोना मेरा घर है और इसमें रह रहे समस्त लोग मेरे परिवार का अभिन्न हिस्सा है। और अपने परिवार के लिए जो भी समस्याएं,मांगे तथा ज़रूरतें रहेगी उसके लिए मैं कतई भी पीछे नहीं रहूंगा जिसके लिए मैं वचनबद्ध हूं। तो वहीं इस बैठक में आए हुए लोगों ने मौजूदा विधायक का बड़ी ही गर्म जोशी के साथ स्वागत किया तथा कामना की कि वह भविष्य में भी ऐसे ही आकर उनके समक्ष उपस्थित होकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करेंगे।