ग्राम पंचायत टप्पर के सदस्य, कार्यकर्ता एवं समर्थक विधायक डीएस ठाकुर से हुए रूबरू
डलहौजी चंबा 5 दिसंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर आज लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह बनी खेत में ग्राम पंचायत टप्पर के अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं ग्राम पंचायत टप्पर के प्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार भेंट वार्ता की।
बता दें कि ग्राम पंचायत टप्पर के कुछ गांवों में बिजली तथा पानी की समस्या लगातार सामने आ रही है जिसको लेकर आए हुए ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक के समक्ष रखा। जिसमें आए हुए समस्त लोगों ने विभिन्न समस्याओं कार्यों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा विधायक ने भी उन पर विचार करते हुए कुछ का तो मौके पर ही हल कर दिया और कुछ समस्याओं तथा जरूरतों को निपटान हेतु आश्वस्त किया। विधायक डीएस ठाकुर ने अपने संबोधन में समर्थकों कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमें नई ऊर्जा का संचार किया।