पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के विद्यार्थियों ने एनएचपीसी पावर स्टेशन खैरी का किया शैक्षणिक भ्रमण

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के विद्यार्थियों ने एनएचपीसी पावर स्टेशन खैरी का किया शैक्षणिक भ्रमण

डलहौजी/ चंबा 26 नवंबर मुकेश कुमार( गोल्डी)

आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत के विद्यार्थियों ने पावर स्टेशन चमेरा प्रथम खैरी का भ्रमण किया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विद्युत उत्पादन के बारे में जानकारी एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा के प्रति जागरूकता को उत्पन्न करना था। भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम छात्रों को समूहों में बांटा गया उसके बाद बच्चों को पावर हाउस के वरिष्ठ प्रबंधक आदित्य मिश्रा और दिनेश नेगी वैज्ञानिक सहायक ने पावर हाउस का मॉडल दिखाते हुए इस बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया फिर मॉडल के बारे में विद्यार्थियों द्वारा किए प्रश्नों के उत्तर देते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया गया बच्चों को टरबाइन की कार्याप्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया।

तत्पश्चात कंट्रोल रूम में हो रही गतिविधियों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारियां सांचा की गई। बता दें कि इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पावर हाउस तथा बांध के विभिन्न घटकों को दिखाते हुए उन्हें इन घटकों के विद्युत उत्पादन में योगदान को समझाया तथा साथ ही विद्यार्थियों को चमरा पावर स्टेशन -1 के के बारे में समग्र जानकारी प्रदान की गई। विद्यार्थियों ने यह भी जाना की एनएचपीसी राज्य की जल विद्युत शक्ति प्रबंधन द्वारा किस प्रकार देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है इस प्रकार विद्यार्थियों ने पावर स्टेशन के भ्रमण द्वारा नया अनुभव भी प्राप्त किया।

बता दें इस कार्यक्रम में बच्चों की उत्साह वर्धन उपस्थित एवं शुक्रिया सहभागिता से यह कार्यक्रम अत्यंत ज्ञानवर्धक वे रोचक सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!