जन चेतना समिति चंबा ने विकास खण्ड भरमौर के रा व मा पा रनुहकोठी मे तकनीकि शिक्षा वित्तीय साक्षरता स्किल इंडिया साइबर सुरक्षा ब नशे जैसे महत्वपूर्ण विषय के बारे मे किया जागरूक
भरमौर /चंबा 26 नवंबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)
आज जन चेतना समिति चम्बा के सचिव और नैसकॉम फाऊंडेशन के मास्टर ट्रेनर जीत कुमार जी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रनुहकोठी में जाकर बच्चों को जागरूक किया । समिति के सचिव जीत कुमार ने स्कूल के बच्चों को तकनीकि शिक्षा और वित्तीय साक्षरता स्किल इंडिया साइबर सुरक्षा ब नशे जैसे महत्वपूर्ण विषय के बारे में जागरूक किया।
जिसमे खासतौर पर स्मार्टफोन का सही इस्तेमाल आज के जागरूकता अभियान के मुख्य बिंदु रहे । और स्मार्टफोन से होने वाले भंयकर नुकसान के बारे मे सचेत किया । और 6 वर्ष से कम आयु के बच्चों से स्मार्टफोन को बिल्कुल दूर रखने का सुझाव दिए और खास तौर पर स्कूल के बच्चों को नशे से दूर रहने के सुझाव दिए जागरूकता अभियान का समापन करते हुए सचिव जीत कुमार जी ने प्रधानाचार्य महोदय और स्टाफ गन और स्कूली बच्चों का सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद भी किया।