इंदौरा में 10.09 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित महिला गिरफ्तार, मामला दर्ज
कांगड़ा 7 मार्च चंबा न्यूज़ एक्सप्रेस (ब्यूरो)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना इंदौर के गांव मीलवा में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक महिला को 10.09 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपी महिला की पहचान बीरो देवी पत्नी हंसराज राज निवासी टमौटा तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। आरोपी महिला के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। बताते चले उक्त महिला तस्कर पहले भी नशा तस्करी के लगभग पांच मामलों में लिप्त है। और कुछ मामले माननीय अदालत में विचाराधीन भी है। इस सारे मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक पुलिस जिला नूरपुर अशोक रतन द्वारा की गई है।