
श्री सत्य साईं पब्लिक हाई स्कूल बनीखेत का दसवीं के परिणाम में रहा दबदबा, गर्व ठाकुर ने स्कूल का नाम किया रोशन
चंबा/ डलहौजी 9 मई मुकेश कुमार (गोल्डी)
श्री सत्य साइन पब्लिक हाई स्कूल बनीखेत के स्कूल का परिणाम लगभग शत प्रतिशत रहा। जिससे समस्त स्कूल स्टाफ एवं अभिभावक गदगद है इस बारे में स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं की परीक्षा सत्य साईं स्कूल 20 छात्र छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें की 19 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा उत्तीर्ण की जबकि एक विद्यार्थी असफल रहा। बता दें कि स्कूल के 19 छात्र-छात्राएं जो है वह प्रथम श्रेणी में पास होकर स्कूल एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। गर्व ठाकुर ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया 91% अंक प्राप्त करके नंदिनी ने दूसरा स्थान 90% अंक प्राप्त करके जगदीप ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जिससे इन बच्चों के माता-पिता तथा तमाम स्कूल प्रबंधन अभिभावक फुले नहीं समा रहे हैं। प्रधानाचार्य अर्चना ठाकुर ने सभी स्कूली अध्यापकों बच्चों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दी तथा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।