
गोली जीरो पॉइंट में 144 ग्राम चरस सहित 36 वर्षीय युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
डलहौजी /चंबा 22 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत आज पुलिस थाना डलहौजी के दल को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस दल गश्त पर था। इसी दौरान एक राहगीर जो पुलिस वाहन को देखकर घबरा गया और अपने पास से एक पानी की बोतल अपने से दूर फेंक कर पुलिस वाहन की तरफ पीठ करके खड़ा हो गया उसकी इसी शक पैदा करने वाली हरकत पर पुलिस दल ने वाहन रोककर उस राहगीर से पूछताछ की तो वह कुछ संतुष्ट जवाब देने में भी असमर्थ रहा इसी बीच एक पुलिस जवान ने उसके द्वारा फेंकी गई पानी की बोतल को भी बरामद कर लिया और जांच करने पर पानी की बोतल में प्लास्टिक की थैली में कुल 144 ग्राम चरस बरामद की गई ।

पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान 36 वर्षीय तेगाराम पुत्र चांदराम निवासी मक्कान (सनवाल) तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है। उन्होंने बताया आरोपी से पुलिस जांच प्रक्रिया में यह जानने की कोशिश करेगी कि आखिर यह खेप कहां से लाई गई थी और कहां ठिकाने लगाई जानी थी। साथ ही डीएसपी डलहौजी ने स्थानीय लोगों से अपील की है की वे पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ताकि नशे के कारोबारी पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि नशे के खिलाफ चलाया गया यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।