
बनीखेत के साथ लगते सुर्खीगला में 80 ग्राम चरस सहित 60 वर्षीय वृद्ध काबू,मामला दर्ज
डलहौजी/ चंबा 23 फरवरी मुकेश कुमार ( गोल्डी)
नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस थाना डलहौजी की दल को बनीखेत के साथ लगते सुर्खीगला में 80 ग्राम चरस के साथ एक 60 वर्षीय वृद्ध को पकड़ने में सफलता हासिल की है बता देंगे बीते कल पुलिस दल डलहौजी द्वारा गश्त के दौरान जैसे ही सुर्खीगला से गुजर रहे थे कि अचानक एक बुजुर्ग व्यक्ति पुलिस दल को देखकर घबरा गया और साथ लगते जंगल में छिपने की कोशिश करने लगा किंतु मुस्तैद पुलिस ने उसकी इस हरकत के मध्य नजर जब गाड़ी रोक कर उसे काबू कर पूछताछ की तो हुए बुरी तरह से घबरा गया और कुछ पूछे गए प्रश्नों के संतुष्ट जवाब भी नहीं दे पाया जिसके तहत जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से कुल 80 ग्राम चरस बरामद की गई आरोपी की पहचान हंसो पुत्र चौधरी राम गांव इदाई तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना डलहौजी में मामला दर्ज कर वृद्ध व्यक्ति को जमानत पर छोड़ दिया गया है। इस सारे मामले की पुष्टि डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर द्वारा की गई है।