
हिम आंचल पेंशनर्स संघ डलहौजी इकाई की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित
29 मार्च को होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर हुई चर्चा
डलहौजी/चंबा 6 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
हिम आंचल पेंशनर्स संघ डलहौजी इकाई की मासिक समीक्षा बैठक बीते दिन लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह बनीखेत में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मदनलाल अरोड़ा ने की, जिसमें संघ के अधिकांश सदस्यों ने भाग लिया।बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं, लंबित चिकित्सा बिलों के भुगतान और राज्य स्तरीय कैशलेस सुविधा की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। संघ ने सरकार से आग्रह किया कि पेंशनरों के चिकित्सा बिलों का शीघ्र निपटारा किया जाए, जो लंबे समय से लंबित हैं।
राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा
बैठक में 29 मार्च को होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही, इसी दिन जिला स्तरीय बैठक के आयोजन पर भी चर्चा हुई, जो चिनार पैलेस बनीखेत में होगी। संघ ने सभी पेंशनरों से इस सम्मेलन में तन-मन-धन से सहयोग देने की अपील की
यूपीएस का विरोध और वार्षिक शुल्क बढ़ाने का निर्णय
बैठक में संघ के अध्यक्ष मदनलाल अरोड़ा ने ओपीएस (पुरानी पेंशन योजना) और यूपीएस (नई पेंशन योजना) के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में यूपीएस का विरोध किया और ओपीएस की बहाली की मांग दोहराई। इसके अलावा, संघ की वार्षिक सदस्यता शुल्क को ₹210 से बढ़ाकर ₹500 करने पर सहमति बनी, जिसे अगले माह से लागू किया जाएगा।
पेंशनर संघ भवन के लिए सरकार से मांग
पेंशनर संघ भवन के निर्माण को लेकर भी बैठक में गहन चर्चा हुई। संघ के सदस्यों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से इस दिशा में उचित कदम उठाने की अपील की।बैठक के अंत में अध्यक्ष मदनलाल अरोड़ा ने सभी सदस्यों को एकजुट रहने और पेंशनरों के हक के लिए संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया।