
डलहौजी नागरिक अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित
डलहौजी/चंबा 6 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
नागरिक अस्पताल डलहौजी में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता स्थानीय विधायक डीएस ठाकुर ने की। बैठक में अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने तथा मरीजों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डलहौजी अनिल भारद्वाज, बीएमओ भटियात डॉ. श्याम, रोगी कल्याण समिति के सदस्य और डलहौजी के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बैठक में अस्पताल में चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता, दवाओं की आपूर्ति, डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि सरकार क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और नागरिक अस्पताल डलहौजी में सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखे और अस्पताल में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु ठोस पहल करने की मांग की।रोगी कल्याण समिति का यह प्रयास डलहौजी में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।