
जमीनी विवाद में बहन व उसका पति बने कातिल, मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी
तीसा/ चुराह 22 जनवरी दिलीप सिंह ठाकुर
पुलिस थाना चुराह के अंतर्गत गांव भरनौटी में जमीनी विवाद के चलते हत्या का मामला प्रकाश में आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सारा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है। जमीनी विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर अपने ही बहन के पति की हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका पति अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। किंतु पुलिस उसकी तलाश के लिए शक वाली जगहों पर दबिश दे रही है। बता दें कि सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे झांझों देवी अपने पति राजकुमार के साथ अपनी बहन रत्तो देवी तथा पन्नू राम के घर आए सब कुछ ठीक चल रहा था कि अचानक घर में आए मेहमानों के बीच खुशी का माहौल करीब छः बजे जमीनी बातचीत को लेकर खूनी वारदात में तब्दील हो गया।

मृतक की पत्नी के मुताबिक उसकी बहन झांझों देवी व राजकुमार उसके पति पुन्नू राम घर के साथ लगती जमीन पर ले गए जहां जमीन को बहस बाजी खूनी खेल में तब्दील हो गई और देखते-देखते राजकुमार ने गुस्से में आकर साथ ही में पड़ा बेलचा उठाकर पुन्नू के सिर पर दे मारा और पुन्नू वही लहूलुहान होकर अचेत हो गया और झांझों देवी तथा उसका पति राजकुमार मौके वाली जगह से फरार हो गए। इस बात की सूचना रत्तो देवी ने तुरंत स्थानीय पुलिस को दी पुलिस ने मौके वाली जगह पर पहुंच कर अचेत पड़े पुन्नू को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस ने तुरंत झांझों देवी वह राजकुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर। झांझों को गिरफ्तार कर लिया गया है तो वही उसका पति राजकुमार फरार बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर इस सारे मामले का निरीक्षण किया तथा उचित जांच के भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।