
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एसडीए योजना की बैठक आयोजित
चम्बा, 21 जनवरी , मुकेश कुमार (गोल्डी)
उपायुक्त ने अधिकारियों को जिले में चल रहे कौशल कार्यक्रमों की गुणवत्ता एवं दक्षता बनाये रखने को लेकर निर्देश दिये। उन्होंने आगे यादृच्छिक निरीक्षण और उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के बाद रोजगार सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा आकांक्षी जिला होने के कारण चंबा में कौशल विकास के क्षेत्र में बहुत बड़ी संभावनाएं हैं और कई विभाग जिले में कई कौशल विकास योजनाएं चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला रोजगार कार्यालय चम्बा इस जानकारी को युवाओं तक प्रसारित करना सुनिश्चित बनाएं।