
पंचायत प्रतिनिधि मंडल चांजु ने पावर प्रोजेक्ट तृतीय के रोपवे काम को करवाया बंद,मांगे पूरी हो वरना होगा उग्र प्रदर्शन
तीसा/चुराह 27 फरवरी दिलीप सिंह ठाकुर
आज विकासखंड तीसा की ग्राम पंचायत चांजू के पंचायत प्रतिनिधिमंडल ने एचपीपीसीएल निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट चांजु तृतीया में जाकर आज काम को बंद करवा दिया। बता दें कि बीते दिनों उपमंडल अधिकारी तीसरा अंकुर ठाकुर ने चांजु तृतीया पावर प्रोजेक्ट का दौरा किया था जिसमें स्थानीय लोगों के समक्ष आ रही मांगों समस्याओं को लेकर उन्हें आश्वासन किया था कि वह जल्द इस पर कोई ठोस उचित कदम उठाएंगे इस पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा ग्राम वासियों ने उपमंडलाधिकारी नागरिक तीसा अंकुर ठाकुर को एक विज्ञापन भी सोंपा था किंतु जब इस पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिखाई तो आज स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि तथा कंपनी से निकल गए कामगारों ने रोप वे साइट पर जाकर वहां चल रहे काम को बंद करवा दिया और उन्होंने प्रोजेक्ट प्रबंधन को चेताया है कि वह जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो को तो वे जल्द ही अपने प्रदर्शन को उग्र करेंगे।

इस बारे में ग्राम पंचायत प्रधान टेकी देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने स्थानीय कामगारों काम से निकलने तथा बाहरी कामगारों को काम पर रखने पैर उन्हें भारी रोष है इसलिए जल्द से जल्द स्थानीय कामगारों को दोबारा से काम पर रखा जाए तथा बाहर से आए कामगारों को बाहर का रास्ता दिखाया जाए। अगर प्रबंधन इस पर कोई गौर नहीं करेगा तो तब तक काम को सुचारू नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने यह भी चेताया कि अगर प्रोजेक्ट प्रबंधन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो प्रदर्शन को उग्र किया जाएगा।
