
जिला चंबा में 164 पटवारी तथा 51 कानूनगो को सामूहिक अवकाश पर
चंबा 24 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
प्रदेश सरकार के खिलाफ हिमाचल प्रदेश के पटवारी एवं कानूनगो संघ ने 25 फरवरी से आज तक जो सामूहिक अवकाश पर थे सरकार की तरफ से अभी तक उन्हें किसी तरह से भी कोई संकेत मिलते दिखाई नहीं दे रहे हैं जिसको लेकर पटवारी तथा कानूनगो संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का विचार कर रहा है। इस बारे में जिला चंबा में कुल 164 पटवारी तथा 51 कानूनगो को सामूहिक अवकाश पर थे इस बारे में जब जिला चंबा के पटवारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चंबा के तमाम पटवारी तथा कानून को प्रदेश संगठन के आदेश के इंतजार में है जैसा भी वहां से आदेश आएगा उसी हिसाब से जिला चंबा पटवारी तथा कानून को संघ अपनी कार्रवाई को अंजाम देगा। अध्यक्ष जितेंद्र से बात किए जाने तक प्रदेश संगठन तथा हिमाचल प्रदेश सरकार से कोई भी सामूहिक अवकाश तथा मांगों को लेकर किसी तरह से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई थी। जितेंद्र ने संगठन का रुख साफ करते हुए बताया कि सरकार अगर हमारी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो वह कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।