
डलहौजी शहर के होटलों से फैल रही गंदगी के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट सौंपा ज्ञापन
डलहौजी/चंबा 7 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी के समीपवर्ती गांवों के निवासियों ने शहर के होटलों से निकलने वाले गंदे पानी और कूड़े-कचरे को लेकर शुक्रवार को उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) कार्यालय डलहौजी में जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि लंबे समय से इस समस्या को नगर परिषद और होटल संचालकों के समक्ष उठाया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।बीमारियों के खतरे से ग्रामीण चिंतित,ग्रामीणों का कहना है कि होटलों से निकलने वाला गंदा पानी और कचरा उनके क्षेत्रों में बहकर पहुंच रहा है, जिससे इलाका गंदगी से भर गया है।

खासतौर पर बारिश के दौरान यह कचरा प्राकृतिक जल स्रोतों में मिल जाता है, जिससे पेयजल दूषित हो रहा है और उल्टी-दस्त व फंगल इन्फेक्शन जैसी बीमारियां फैल रही हैं। तो वहीं मवेशी भी इस गंदगी से अछूते नहीं रहे हैं वह भी आए दिन बीमारी का शिकार हो रहे हैं तो जंगली जानवरों को भी यह कूड़ा करकट अपनी और आकर्षित करता है जिससे ग्रामीणों कोहमेशा खतरा रहता है। गर्मियों में कूड़ा करकट मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म दे सकता है, जिससे पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य संकट खड़ा होने की आशंका है।ग्रामीणों ने प्रशासन से ठंडी सड़क और चर्च बैलून सड़क स्थित सभी होटलों की जांच करने की मांग की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अपने कचरे का उचित निस्तारण कर रहे हैं या नहीं।

एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्या पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को इस मुद्दे पर एक संयुक्त निरीक्षण (जॉइंट इंस्पेक्शन) रखा गया है, जिसके बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।