
अंगलोट की विद्यालय प्रबंधन समिति को जिला स्तरीय पुरस्कार,जेबीटी अध्यापक शाम अजनबी भी सम्मानित
डलहौजी /चंबा 7 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा के शिक्षा खंड बनीखेत में उत्कृष्ट विद्यालय प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनी बहादुर थापा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बनीखेत ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में सत्र 2023- 24 के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट की विद्यालय प्रबंधन समिति को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला स्तर पर द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा द्वारा प्रदान किया जाता है जिसे जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चंबा की तरफ से खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जी के माध्यम से राजकीय प्राथमिक पाठशाला अंगलोट की विद्यालय प्रबंधन समिति को दिया गया। इस मौके पर पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रचना देवी ने कहा कि पाठशाला प्रबंधन समिति ने अपने सीमित संसाधनों में पाठशाला का विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

इसमें समुदाय का भी बहुत अधिक योगदान रहा है और उन्होंने यह भी बताया कि आगे इस कार्य को और भी बेहतर तरीके से किया जाएगा व अंगलोट विद्यालय की प्रबंधन समिति को जिला की सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन समिति बनाने का प्रयास किया जाएगा। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने इस अवसर पर संपूर्ण प्रबंधन समिति को बधाई दी। प्रबंधन समिति को पुरस्कार प्राप्त कर पाठशाला लौटने पर पाठशाला में कार्यरत स्टाफ ने नोटों के हार पहना कर उनका स्वागत किया।इस अवसर पर पाठशाला में कार्यरत जेबीटी अध्यापक शाम अजनबी को भी सत्र 2023-24 के लिए जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। शाम अजनबी ने इस सम्मान को अपनी पूजनीय दिवंगत माता निर्मला देवी जी को समर्पित किया।

बताते चलें कि शाम अजनबी जिला चंबा के बेहतरीन शिक्षकों में से एक है जो एक नवाचारी शिक्षक हैं और खेल आधारित शिक्षण करवाने पर विश्वास रखते हैं। उनके नवाचारों के लिए उन्हें कई बार राज्य एवं राष्ट्रीय मंचों पर भी सम्मानित किया जा चुका है। वे हिमाचल प्रदेश की पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के पाठ्यक्रम निर्माण टीम के सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं और जिला चम्बा की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा हेतु निर्मित टास्क फोर्स के सदस्य भी हैं। शाम अजनबी बेहतरीन शिक्षक होने के साथ-साथ लाजवाब लेखक भी है और कई साहित्यिक संग्रहों में उनकी कविताएं व कहानी प्रकाशित हो चुकी है।