राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव एवं स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा विजयादशमी उत्सव एवं स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम का किया आयोजन

डलहौजी/चंबा 12 अक्टूबर मुकेश कुमार ( गोल्डी)

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बनीखेत और सुभाषनगर दो इकाइयों का विजयादशमी उत्सव कार्यक्रम आज बनीखेत में संपन्न हुआ l आज ही के दिन 1925 में संघ की स्थापना हुई थी उसके उपलक्ष में पूरे भारत में संघ का स्थापना दिवस मनाया जाता है उसी कड़ी में बनी खेत और सुभाष नगर का दो इकाइयों का स्थापना दिवस आज श्रीमान कर्नल सेवानिवृत कर्नल अमरीक सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ l मुख्य वक्ता डॉ केशव जी ने संघ की पृष्ठभूमि के बारे में स्वयंसेवकों को अवगत करवाया l

किन परिस्थितियों में संघ शुरू हुआ और आज वर्तमान में संघ को 99 वर्ष हो चुके हैं और 2025 में समय वर्ष में प्रवेश करने वाला है lडॉ केशव जी ने इसके निमित्त स्वयंसेवकों को पांच प्रणों को अपने जीवन में उतारने पर जोर दिया lवह पांच प्रण हैं – सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण, स्वदेशी ।उन्होंने कहा कि हमारे समाज में समरसता बहुत ही आवश्यक है जिसके बल पर समाज उन्नति सकता है l विश्व में अगर भारत की पहचान है तो वहां हमारे परिवार व्यवस्था है तो इस नाते अपने परिवार में जो हमारी व्यवस्थाएं कैमरा गई हैं उन्हें हमें फिर से खड़ा करना पड़ेगा हमारे जो परिवार व्यवस्था है वह पूरे विश्व में जानी जाती है विश्व का कोई ऐसा देश नहीं जहां पर परिवार व्यवस्था हो केवल एकमात्र भारत देश ही ऐसा है l इसके साथ ही इसके साथ ही हमारे कुछ नागरिक कर्तव्य हैं जिनको हमें ध्यान रखना पड़ेगा समाज में या परिवार में रहने के लिए जो व्यक्तिगत नियम हमारा कानून हमारा समाज हमारा धर्म हमें सिखाता है उन्हें हमें अपने जीवन में उतरना पड़ेगा उनका पालन करना पड़ेगा l

इस देश में हम रहते हैं इसके प्रति हमारे कुछ विशेष कर्तव्य हैं जैसे पर्यावरण हमें अपने पर्यावरण को भी ठीक रखना पड़ेगा और स्वदेशी की कल्पना हमें अपने समाज के अंदर जगानी पड़ेगी जिसके आधार पर हमारा देश उन्नति करेगा और इसी आधार पर परम वैभव को प्राप्त कर सकता है lअध्यक्ष : सेवानिवृत कर्नल अमरीक सिंह ,मुख्य वक्ता : डॉ केशव , प्रांत अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,सह जिला कार्यवाह सुरेश , माननीय खंड संघचालक कस्तूरी , खंड कार्यवाह मनोज , विभाग धर्म जागरण प्रमुख सुरेश इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!