जिला चंबा केअस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अढ़ाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के चलते मरीजों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना
चंबा 1 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
जिला चंबा केअस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अढ़ाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक के चलते मरीजों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना हिमाचल मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन के दिशा-निर्देशानुसार गुरुवार को भी जिला के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक मांगों के समर्थन में अढ़ाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक पर रहे। इसके साथ ही काले बिल्ले लगाकर अपनी ड्यूटी दी। चिकित्सकों के पेन डाउन स्ट्राइक के चलते अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि एनपीए बहाली, एश्योड करियर प्रोग्रेशन, डायनेमिक करियर प्रोग्रेशन स्कीम, डीपीसी को रेगुलर करने, निदेशक प्रोजेक्ट का कार्यभार स्वास्थ्य निदेशक को सौंपने और पदोन्नित योग्यता एवं वरिष्ठता के आधार पर देने की मांग को लेकर चिकित्सक पिछले काफी दिनों से काले बिल्ले लगाकर डयूटी कर रहे थे।
आंदोलन के दूसरे चरण में अब चिकित्सक रोजाना अढ़ाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक कर रहे हैं।हिमाचल मेडिकल आफिसर्ज एसोसिएशन जिला चंबा के महासचिव डा. करण हितैषी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा चिकित्सकों की मांगों को पूरा करने की हामी भरने के बाद भी अफसरशाही इन्हें धरातल पर लागू नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि मांगें पूरी करने की बजाय अफसरशाही द्वारा चिकित्सकों को डराया धमकाया जा रहा है, जबकि लोकतांत्रिक प्रणाली में हरेक व्यक्ति को अपनी बात रखने का हक है। उन्होंने कहा कि अफसरशाही के इस रवैये को देखते हुए ही चिकित्सकों को मजबूर अढ़ाई घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करने को बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि चंबा जिला के विभिन्न अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सक रोजाना हड़ताल कर रहे है