
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन ने चंबा-कांगड़ा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज को दिए सुझाव
चंबा /डलहौजी 25 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता मनीष सरीन के चम्बा काँगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉक्टर राजीव भरद्वाज को दिए गए कुछ सुझाव दिए हैं जैसे :-
(1) मार्च 2023 में पंजाब सरकार द्वारा पठानकोट डलहौज़ी रोपवे प्रस्ताव पर हिमाचल प्रदेश सरकार व पंजाब सरकार से बात कर मध्यस्थता करते हुए परियोजना को आगे बढ़ाया जाए।
(2) डलहौज़ी को सांसद निधि से अल्ट्रासाउंड मशीन देने से पहले स्थाई रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति की जाए ताकि ज़िले में रेडियोलाजिस्ट के आभाव की वजह से बेकार पड़ी अल्ट्रासाउंड मशीनों की तरह डलहौज़ी को दी जाने वाली मशीन भी सफ़ेद हाथी न बनकर रह जाए।
(3) चम्बा तक रेल लाइन परियोजना की पैरवी के साथ साथ डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में हवाई पट्टी परियोजना को प्राथमिक्ता दी जाए क्यूंकि रेल लाइन परियोजना के मुकाबले हवाई पट्टी परियोजना कम समय व कम लागत से बनाई जा सकती है। साथ ही जुलाई 2023 में आम आदमी पार्टी डलहौज़ी इकाई द्वारा जो तलेरू में जल हवाई अड्डे की स्वीकृति ली गई थी उस पर मुक्यमंत्री से बात कर तुरंत परियोजना को अमल में लाया जाए।