भटियात में खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी,चुवाड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को बीएससी कंप्यूटर साइंस की मिलेगी सुविधा :-विधानसभा अध्यक्ष

भटियात में खुलेगी स्किल यूनिवर्सिटी,चुवाड़ी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों को बीएससी कंप्यूटर साइंस की मिलेगी सुविधा :-विधानसभा अध्यक्ष

भटीयात /चुवाडी़ 25 फरवरी बबलू पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र में एक स्किल यूनिवर्सिटी खोली जाना प्रस्तावित है। उन्होंने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी में अगले शैक्षणिक सत्र से बीएससी कंप्यूटर साइंस संकाय शुरू करने की भी घोषणा की । वह बीते कल मंगलवार 25 फरवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुवाड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाग लेते हुए अपने संबोधन में कहाविधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इससे पहले महाविद्यालय परिसर में 27 लाख की राशि से निर्मित होने वाले सांस्कृतिक मंच तथा वनस्पति उद्यान के निर्माण कार्यों की आधारशिला भी रखी।

विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कॉलेजियन विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार सृजन के बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाने के लिए भटियात विधानसभा क्षेत्र में एक स्किल यूनिवर्सिटी खोलने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसकी रूपरेखा से संबंधित जानकारी जल्दी सामने रखी जाएगी। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि स्किल यूनिवर्सिटी के यहां शुरू होने से सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। विकासात्मक परियोजनाओं की प्रगति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि चुवाड़ी नगर पंचायत एवं साथ लगते क्षेत्रों में सुचारू पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए के लिए अगले 25 वर्षों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पेयजल योजनाओं को अपग्रेड किया जा रहा है।

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि चुवाड़ी कस्बे में प्रस्तावित मल्टी खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू किया जाएगा । साथ में उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आपूर्ति तथा सामाजिक सेवा क्षेत्र को विशेष अधिमान दिया जा रहा है । विधानसभा अध्यक्ष ने महाविद्यालय के सीएससीए सदस्यों की मांग पर गर्ल कॉमन रूम में फर्नीचर के लिए सात लाख की राशि उपलब्ध करवाने की घोषणा करने के साथ जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को महाविद्यालय परिसर में अतिरिक्त जल की सुविधा के लिए स्थापित हैंड पंप को विद्युत व्यवस्था से संचालित करने के भी निर्देश दिए। इससे पहले कुलदीप सिंह पठानिया ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। कुलदीप सिंह पठानिया का समारोह में पधारने पर महाविद्यालय प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया ।

विधानसभा अध्यक्ष ने सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 31 हजार की धनराशि देने की घोषणा की। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किये। प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस दौरान आकर्षक पहाड़ी, हिंदी, पंजाबी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।

एसडीएम पारस अग्रवाल,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विजय कंवर, सदस्य निदेशक मंडल राज्य वन निगम चेला कृष्ण चंद, उपाध्यक्ष नगर पंचायत चुवाड़ी सुरेंद्र चाढक, सचिव जिला कांग्रेस कमेटी राजीव कौशल, वन मंडल अधिकारी रजनीश महाजन, खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत पंकज राठौर, जल शक्ति राकेश ठाकुर, लोक निर्माण नरेन्द्र चौधरी सहित महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक तथा स्थानीय गणमान्य लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!