
सलूणी में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
सलूणी/चंबा 21 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)
पुलिस थाना किहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत डांड के गांव भिंड से चार दिनों से लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों से मिलने से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 43 वर्षीय भीलाे राम पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव भिंड पंचायत डांड के रूप में हुई है। भीलो राम चार दिन पहले अपने घर से सुबह काम के लिए निकला था लेकिन, लौटकर नहीं आया। परिजनों ने सोचा कि वह अगले दिन घर लौट आएगा लेकिन, तीन दिन तक जब वह नहीं लौटा तो उसकी मां ने किहार थाना में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

इसके बाद पुलिस ने उसे तलाश करना आरंभ कर दिया। बीते कल वीरवार को जब खरोटी श्मशानघाट में एक शव को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया तो वहां आए लोगों की नजर झाड़ी में पड़े शव पर पड़ी। इसको लेकर लोगों ने तुरंत सलूणी पुलिस चौकी में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

सलूणी के डीएसपी रंजन शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टि से मौत का कारण दुर्घटना लग रहा है। हालांकि, पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार करेगी। उसके बाद हिसाब हो पाएगा कि आखिर मृत्यु होने की वजह क्या रही है। तो वही अचानक लापता हुए व्यक्ति केशव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।