एडवोकेट जय सिंह की अध्यक्षता में युवा बेरोजगार,लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का चम्बा पहुंचने पर करेंगे घेराव

एडवोकेट जय सिंह की अध्यक्षता में युवा बेरोजगार,लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का चम्बा पहुंचने पर करेंगे घेराव

चंबा 21 फरवरी मुकेश कुमार (गोल्डी)

जल शक्ति विभाग में भर्ती का विरोध, युवाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि अब वे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का चम्बा पहुंचने पर घेराव करेंगे और काले झंडे दिखाकर चम्बा में उनका स्वागत करेंगे।जल शक्ति विभाग में पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व मल्टी पर्पस वर्कर भर्ती के विरोध में एक बार फिर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले युवाओं ने एकजुट होकर आक्रोश रैली निकाली। रैली तहसील कार्यालय चम्बा से डीसी ऑफिस तक निकाली गई। उसके बाद युवाओं ने डीसी मुकेश रेपस्वाल से मुलाकात की और उनके द्वारा की गई जांच के बारे में जानकारी मांगी।डीसी ने उन्हें भर्ती से संबंधित दस्तावेज भी दिखाए, लेकिन युवाओं ने इस पर असंतोष प्रकट किया। उसके बाद युवाओं ने डीसी कार्यालय के बाहर पहुंचकर दोबारा नारेबाजी की।

जय सिंह ने कहा कि जब तक भर्ती मामले की जांच पूरी नहीं होगी, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि युवा बीते 1 सप्ताह से भर्ती की जांच को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं।जय सिंह ने कहा कि आज डीसी जांच को लेकर संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए हैं। उन्होंने भर्ती में धांधली के जो आरोप लगाए थे, उनकी जांच नहीं की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अब वे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का चम्बा पहुंचने पर घेराव करेंगे और काले झंडे दिखाकर चम्बा में उनका स्वागत करेंगे। बता दें कि गत शनिवार को भी युवाओं ने धरना दिया था और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य जय सिंह ने आत्मदाह करने का प्रयास भी किया था, लेकिन डीसी से जांच प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन मिलने के बाद धरना-प्रदर्शन और आत्मदाह को टाल दिया था।गौर रहे कि जल शक्ति विभाग द्वारा हाल ही पैरा पंप ऑप्रेटर, फिटर व मल्टी पर्पस वर्कर्ज का परिणाम घोषित किया गया है। तीनों पदों पर कुल 40 युवाओं को नौकरी मिली है। इसमें पैरा पंप ऑप्रेटर के लिए 11 अभ्यर्थियों का चयन किया गया, पैरा फिटर पद पर 5 उम्मीदवार चयनित हुए हैं, वहीं मल्टी पर्पस वर्कर के तौर पर 25 को नौकरी मिली है। कुछ युवा इस भर्ती में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!