नवनियुक्त आशा वर्कर्स के लिए आठ दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवनियुक्त आशा वर्कर्स के लिए आठ दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

चंबा 3 मार्च मुकेशकुमार (गोल्डी)

जिला चम्बा से खंड भरमौर और पुखरी की नवनियुक्त आशा के लिए आठ दिवसीय प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बीते कल 3 मार्च से 10 मार्च तक किया जायेगा I मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर ने बताया कि इन आठ दिनों में आशा वर्कर को अपने कार्य क्षेत्र में आशा की क्या भूमिका होगी, उसने कौन से अनिवार्य कार्य करने होंगे, उन्हें ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन करना, स्वास्थ्य स्वच्छता और बीमारी के बारे में जानकारी, मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य, प्रसव के समय देखभाल, कुपोषण, एनीमिया, टीकाकरण, सामान्य बीमारियों के लिए घरेलू उपचार तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया जायगा I

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा के कार्यालय से सी आर ठाकुर- जन शिक्षा एवं संप्रेषण अधिकारी तथा निर्मला कुमारी स्वास्थ्य शिक्षक को नियुक्त किया गया है Iजिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम भारद्वाज ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद सभी आशा अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुंचाएंगीI उन्होंने इस प्रशिक्षण के बाद आशा व्यक्त की कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवश्य ही लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लाभ मिलेगा I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!