
ग्राम पंचायत बनीखेत एवं पुखरी को नगर पंचायत बनाने के बाद अब टीसीपी की जद में लाने की साजिश का स्थानीय लोगों का कड़ा विरोध
डलहौजी/ चंबा 4 मार्चमुकेश कुमार (गोल्डी)
विकासखंड भटियात के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनीखेत एवं पुखरी में इन दोनों सरकार एवं प्रशासन की ओर से तानाशाही भरा फरमान जारी कर दिया गया है । जिसके अनुसार बनीखेत व इसके आसपास के क्षेत्र को टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग एरिया घोषित करने की तैयारी लगभग मुकम्मल कर ली गई है। जिसके अनुसार स्थानीय लोगों को विश्वास में लिए बगैर यह फरमान लगभग थोप ही दिया गया है। जबकि इस फरमान को लेकर स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवियों को भी विश्वास में नहीं लिया गया है

जबकि बनीखेत को नगर पंचायत बनाने के लिए अभी किसी तरह की कोई औपचारिकताएं भी पूरी नहीं की गई है। जबकि नगर पंचायत बनीखेत को लेकर वार्ड बंदी भी पूरी नहीं की गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ( टीसीपी) फरमान को लेकर स्थानीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है जिसको लेकर आज डलहौजी वैली होटल बनीखेत में अकस्मात एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय बुद्धिजीवियों ने भाग लेकर इस मुद्दे को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की और इस पर यह फैसला लिया गया कि 6 मार्च को ठीक 11 बजे डलहौजी हिल रिजॉर्ट पुखरी में भारी संख्या में पहुंचकर इस तानाशाही भरे फरमान के खिलाफ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं।
अधिवक्ता आरके महाजन ने इस तुगलक फरमान पर अपनी प्रतिक्रिया को जाहिर करते हुए बताया कि यह फरमान सरकार द्वारा आम आदमी के हितों का हनन है तानाशाही भरा फरमान है। तो वही सारे मामले को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता बलवंत ठाकुर ने बताया कि स्थानीय लोगों को विश्वास में लिए बगैर आखिर यह कैसे फरमान थोपा जा सकता है जिसको लेकर हर स्थानीय में भारी रोष है । अधिवक्ता बलवंत ठाकुर ने यह भी कहा कि बनीखेत वे इसके आसपास के क्षेत्र को टीसीपी डलहौजी के अंतर्गत लेने की भी तैयारी चल रही है जिसका आम आदमी को आभास भी नहीं है। जो सरासर गलत है इसका खामियाजा आम आदमी को निकट भविष्य में भुगतना पड़ सकता है।जिसका स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि वरिष्ठ नागरिक व्यापार मंडल बनीखेत के समस्त व्यापारी तथा स्थानीय लोग इस फरमान का कड़ा विरोध करते हैं। साथ ही उन्होंने बनीखेत में आसपास के क्षेत्रवासियों से पुरजोर अपील की है कि वह 6 मार्च को ज्यादा से ज्यादा संख्या में डलहौजी हिल पुखरी रिजॉर्ट में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। इस बैठक में इस बैठक में बनीखेत व्यापार मंडल के पदाधिकारी, स्थानीय वरिष्ठ नागरिक, ग्राम पंचायत पुखरी एवं बनीखेत के पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा बनी खेत के कई गणमान्य मौजूद रहे।