
केंद्रीय विद्यालय बनीखेत की छात्रा ने “आईसीएआई परीक्षा” को उत्तीर्ण कर जिला चंबा का नाम किया रोशन
डलहौजी /चंबा 4 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
आईसीएआई परीक्षा 2025 में सलूणी क्षेत्र की बेटी ने परीक्षा को उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है बता दे की “द इंडियन इंस्टिट्यूट का चार्टर्ड अकाउंटेंट्स” ऑफ़ इंडिया के तहत हुई 2025 की परीक्षा में प्रीति कुमारी बसंत ने अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। प्रीति बसंत की प्रारंभिक शिक्षा केवीएस किन्नौर तथा आगे की पढ़ाई बनीखेत के केंद्रीय विद्यालय तथा स्थानीय महाविद्यालय में पूरी हुई। बता दें कि प्रीति बसंत के पिता विजय कुमार नीजी कंपनी में बतौर चालक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बेटी प्रीति पढ़ाई के प्रति हमेशा ही मेहनती रही है इसलिए हमेशा उन्होंने अपनी जरूरत को आगे ना रखते हुए बच्चों की पढ़ाई पर ही ध्यान केंद्रित रखा और प्रीति ने भी कभी पढ़ाई के प्रति उन्हें निराश नहीं किया।

जिसका नतीजा आज सभी के सामने है कि प्रीति ने चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए केवीएस स्कूल बनीखेत तथा हमारा और अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तो वहीं केवीएस स्कूल की प्रधानाचार्यने कमरजीत कौर ने प्रीति कुमारी बसंत तथा उनके माता-पिता को परीक्षा में शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं दी तथा प्रीति के शानदार भविष्य की कामना भी की उन्होंने बताया कि हमें गर्व है कि प्रीति हमारे स्कूल से ही अपनी एकाउंट्स की पढ़ाई की शुरुआत की तथा चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा को उत्तीर्ण किया। इस बारे में प्रीति कुमारी बसंत ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने गुरुजनों तथा अपने माता-पिता को दिया है उन्होंने बताया कि इन्हीं के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से आज उसने यह मुकाम हासिल किया है।