केरू पहाड़ के दरकने से लगभग ढाई घंटे मुख्य मार्ग रहा अवरुद्, लोगों को करना पड़ा परेशानी का सामना
डलहौजी / चम्बा 20 अगस्त मुकेश कुमार गोल्डी
पठानकोट भरमौर राष्ट्रीय उच्च महामार्ग 154 ए पर स्थित ढगोह पास करू पहाड़ के दरकने से भारी भूस्खलन के चलते लगभग ढाई घंटे तक राष्ट्रीय मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहा। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा ।प्राप्त जानकारी के अनुसार एनएच प्राधिकरण ने जल्द ही मौके पर मशीनरी एवं मजदूर को भेज दिये जल्द ही उन्होंने युद्ध स्तर पर काम को अंजाम देते हुए लगभग ढाई घंटे बाद मुख्य मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया बता दे जिला में मुसलसल हो रही बारिश के कारण छोटे-बड़े मार्गों पर भारी भूस्खलन होने का सिलसिला बददस्तूर जारी है। कई जगह ग्रामीणों को अपने पुराने जंगली रास्तों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है जहां मौजूदा समय में जोंकों एवं जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। बता दे इन दिनों क्षेत्र में जंगली भालूओं ने अपना खौफ बनाया हुआ है। जिससे जंगलों के साथ लगता गांवों में डर का माहौल बना हुआ है।