स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा इंटरनेशनल यूथ कैंपेन के तहत रेड रन मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा इंटरनेशनल यूथ कैंपेन के तहत रेड रन मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन ूज्ञज्ञज्ञज्ञ मम

चंबा 20 अगस्त मुकेश कुमार (गोल्डी)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और हिमाचल प्रदेश स्टेट एड्सकण्ट्रोल सोसायटी के द्वारा इंटरनेशनल यूथ कैंपेन के तहत एचआईवी एड्स से संबंधित जागरूकता के लिए जिले मे रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर नागेश वर्मा रिटायर्ड स्वास्थ्य निदेशक हिमाचल प्रदेश नें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होंने प्रतिभागियो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया I

यह मैराथन मुख्य बाजार से होती हुई हरदासपुर चौक के ओरिएंटल बैंक के एटीएम से वापस मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आकर समाप्त हुई I इस मैराथन रैली में रेड रिबन क्लब के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें आईटीआई चंबा मेलेनियम आईटीआई चंबा, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान चंबा,डिग्री कॉलेज भरमौर,डिग्री कॉलेज बनीखेत, डिग्री कॉलेज चंबा से आये प्रतिभागियों नें भाग लियाI

रेड रन मैराथन रैली में महिला वर्ग में डिग्री कॉलेज चंबा की पल्ल्वी ने प्रथम,दूसरा स्थान चुना लोन तथा मनीषा शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान चम्बा ने तीसरा स्थान हासिल किया Iमहिला वर्ग के लिए कंसोलेशन पुरुस्कार के रूप में काजल और नरदिता डिग्री कॉलेज भरमौर को पुरस्कार दिया गया Iरेड रन मैराथन पुरुष वर्ग में अमित कुमार द्वितीय पुरस्कार नरसिंह डिग्री कॉलेज चंबा, तथा तृतीय पुरस्कार सूरज कुमार डिग्री कॉलेज भरमौर को दिया गया I पुरुष वर्ग में कॉन्सुलेशन पुरस्कार कृपाल डिग्री कॉलेज बनीखेत और कार्तिक कुमार डिग्री कॉलेज भरमौर को दिया गया Iइस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा हरित पुरी बताया कि इस रेड रन मैराथन का आयोजन युवाओं में खेल स्पर्धाओं में रूचि लाने तथा लोगों में एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता लाना है तथा बताया कि विजेता प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे I

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रोहित नड्डा,डॉ वैभवी,जिला सूचना एवं समप्रेषण अधिकारी छाँगा राम ठाकुर, श्रीमती निर्मला HE ,दीपक जोशी,आईसीटीसी काउंसलर सपना कुमारी, चैन सिंह STS, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर श्री नितेश कुमार, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेंद्र कुमार ओसियन एन जी ओ से कुमारी बबीता के साथ साथ जिला स्पोर्ट्स विभाग से भागीरथ कोच ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!