अंडर 12 की 27 वीं खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
तीसा /चुराह 17 नवंबर दिलीप सिंह ठाकुर
बीते कल अंडर 12 की 27 वीं खण्ड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया । इस आयोजन में ग्राम पंचायत दियोला प्रधान पदमु देवी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रही । खेलकूद प्रतियोगिता के संदर्भ में जानकारी देते हुए हुए सचिव खेलकूद प्रतियोगिता देव राज ओर राज्य प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि आज जीपीएस कुठेड़ में शिक्षा खण्ड कल्हेल की 27 वीं खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।
जिसमे 6 जोन से 300 छात्र छात्राएं भाग ले रहे है जो विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कबड्डी खो खो बॉयस गर्ल्स एथलेटिक्स प्रश्नोत्तरी ओर सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे । उन्होंने ने कहा कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक शारीरिक और सर्वागीण विकास में सहायक होती है। मुख्यातिथि प्रधान ग्राम पंचायत दियोला ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि मेरा सरकार से ये निवेदन है कि ये प्रतियोगिताएं निरन्तर यूँही ही होती रहनी चाहिए ।
इस अबसर पर देवी सिंह शर्मा केंद्रीय मुख्य शिक्षक मुकेश शर्मा राज्य प्रवक्ता पीटीएफ हिमाचल प्रदेश लाल देई जेबीटी कुलदीप चौहान जेबीटी मीर प्रकाश नेगी जेबीटी ओम प्रकाश शर्मा जेबीटी लेख राज शर्मा जेबीटी और संजीव ठाकुर जेबीटी सहित कई अध्यापक भी उपस्थित रहे ।