सड़क दुर्घटना में घायल पुखरी पंचायत के सचिन के इलाज के लिए यूथ क्लब बनीखेत ने जुटाए 56,862 रुपए
डलहौजी/चम्बा 16 नवंबर मुकेश कुमार गोल्डी
बीते दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ग्राम पंचायत पुखरी के गांव डबरैण निवासी सचिन पुत्र राजेंद्र कुमार की मदद हेतु बनीखेत यूथ क्लब ने समस्त बनीखेत के व्यापारियों से मदद हेतु पैसे इकट्ठा किया जिसकी कुल राशि 56 हजार 8 सौ 62 रुपए इकट्ठा कर सचिन के परिवार को उसके इलाज हेतु सौंपे। बता दे सचिन पंजाब पठानकोट के आमदीप हॉस्पिटल में उपचार दिन है जिसकी इलाज हेतु यूथ क्लब बनीखेत, व्यापार मंडल के समस्त व्यापारियों ने इलाज हेतु पैसे इकट्ठा करके सचिन के परिवार को सौंपे। जिसके लिए सचिन के परिवार ने समस्त यूथ क्लब के सदस्यों तथा व्यापार मंडल बनीखेत का तहे दिल से धन्यवाद किया है।