खराब मौसम में चम्बा जिले के 206 केंद्रों में 13,889 विद्यार्थी आज से देंगे परीक्षाएं
चंबा 2 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
चंबा जिले के 13,889 विद्यार्थी 206 केंद्रों में दसवीं और जमा कक्षा कक्षाओं की सालाना परीक्षाएं देंगे। परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होंगी। किसी भी प्रकार की नकल को रोकने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, एसडीएम और शिक्षा विभाग की ओर से गठित टीमें परीक्षा केंद्रों में दबिश देंगी। वार्षिक परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने अपने स्तर पर पूरे इंतजाम कर लिए हैं। एक मार्च से जमा दो की अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को परीक्षा से आधा घंटा पहले पहुंचने के निर्देश दिए हैं।परीक्षा केंद्रों में प्रत्येक विद्यार्थी के रोलनंबर अंकित कर दिए गए हैं। केंद्र के बाहर विद्यार्थियों की स्कूल स्टाफ चेकिंग करेगा। इसके बाद स्टाफ उनके मोबाइल फोन, बैग या किताबों को अपने पास रख लेगा। परीक्षा के बाद केंद्रों से बाहर आने पर विद्यार्थियों को उनका सामान लौटाया जाएगा। शिक्षा विभाग ने नकलचियों पर लगाम लगाने के लिए विभिन्न टीमें बनाई हैं। ये टीमें परीक्षा केंद्रों में दबिश देंगी।
तो वहीं खराब मौसम ने भी हो रही परीक्षाओं को लेकर चुनौतियां बढ़ा दी हैं दुर्गम क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों में शिक्षा बोर्ड द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं ताकि परीक्षाओं में किसी तरह की कोई परेशानी या दिक्कत ना आए।