खिरडी मेला देखने आए तो युवक सड़क हादसे का शिकार एक गंभीर रूप से घायल टांडा रेफर

चंबा 10 सितंबर मुकेश कुमार (गोल्डी)

मेले की खुशियां एकदम से अचानक मातम में बदल गई बीती देर शाम खिरडी़धार मेले में हंसते खेलते दो नौजवान अपने मोटरसाइकिल एचपी 47-0908 सवार होकर मेला देखने के उपरांत जब अपने घरों को लौटने लगे तो एक होंडा सिटी कार एचपी 47-6444 ने पीछे से टक्कर दे मारी जिसके कारण दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को मेला देखने आए लोगों ने 108 के माध्यम से नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया गया जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार उपरांत टांडा रेफर कर दिया गया। इस दुर्घटना के बारे में एसएमओ डॉ विपिन ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक की घायल युवक राजकुमार की हालत गंभीर थी तथा सिर पर गहरे जख्म होने की वजह से उन्हें टांडा एवं पठानकोट रेफर कर दिया गया। तो वही दूसरे युवक विशाल जिसे आंशिक रूप से छोटे आई थी उसे उपचार उपरांत घर भेज दिया गया।तो वही उपमंडलाधिकारी डलहौजी अनिल भारद्वाज ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक राजकुमार के परिवार को दस हजार रूपए फौरी राहत के रूप में दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!