मेडिकल कॉलेज चंबा (सरोल) में कामगारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित शिविर में 105 कामगारों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई

मेडिकल कॉलेज चंबा (सरोल) में कामगारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित शिविर में 105 कामगारों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई

चंबा 10 मार्च मुकेशकमार (गोल्डी)

पंडित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय चंबा (सरोल) में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड चंबा द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित इस स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिकल कॉलेज चंबा के निर्माण कार्य में लगे 105 कामगारों की विस्तृत स्वास्थ्य जांच की गई।

शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी सी, सिफलिस और टीवी की निशुल्क जांच की गई तथा जांच के उपरांत कामगारों को निशुल्क दवाइयां भी दी गई। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए श्रम कल्याण अधिकारी चंबा श्वेता कुमारी ने बताया कि की इस शिवर का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के अलावा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति शिक्षित व जागरूक करना है। श्वेता कुमारी ने कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड द्वारा कामगारों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाऐ बारे विस्तृत जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टर क्षितिज व उनकी टीम तथा श्रम कल्याण बोर्ड कार्यालय चंबा की कर्मचारी पूजा धवन व भारती जसरोटिया तथा अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!