
भटीयात के रायपुर गांव में धूमधाम से मनाई जाएगी परशुराम जयंती, गरीब ब्राह्मण परिवारों को मिलेगा आर्थिक सहयोग
भटीयात /चुवाडी़ 9 मार्च बबलू पठानिया
ब्राह्मण कल्याण परिषद रायपुर गांव में परशुराम जयंती को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाने जा रही है। इसके साथ ही, परिषद ने समाज के जरूरतमंद ब्राह्मण परिवारों की बेटियों के विवाह में 2100 रुपए का शगुन देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। यह निर्णय रविवार को भटियात में आयोजित ब्राह्मण कल्याण परिषद की बैठक में लिया गया।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. वजिंदर शर्मा और महासचिव गौतम शर्मा ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद समाज कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में गरीब ब्राह्मण परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करने का फैसला किया गया है, जिससे समाज के जरूरतमंद वर्ग को संबल मिल सके।बैठक के दौरान अन्य सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। परिषद ने समाज में एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक प्रयासों को मजबूत करने पर जोर दिया।इस अवसर पर अनिल डोगरा, प्रवेश शर्मा, पवन शर्मा, राधू शर्मा, शिषि कुमार शर्मा, पंडित रोहित, मस्त राम शर्मा, अरविंद डोगरा समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। परिषद के सदस्यों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे समाज सेवा की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया।परशुराम जयंती के भव्य आयोजन के लिए तैयारियां जोरों पर हैं, जिसमें समाज के लोग बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।