
03 मार्च कल(सोमवार) को उपमंडल डलहौजी के दायरे में आने वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति सेवा रहेगी पूर्णता बाधित
डलहौजी/चंबा 2 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
डलहौजी मंडल के तहत डलहौजी 33/11 केवी सबस्टेशन के रखरखाव और ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग हेतु 3 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक समस्त डलहौजी शहर डलहौजी ,बस अड्डा, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक, बकरोटा, पंचपुला ,लोहाली खोलपुखर, जिंद्रींघाट, करेलणू, माइक्रोवेव डलहौजी छावनी, भडैटा, लकड़ मंडी बनीखेत बाजार ,पद्दर बाजार, पुखरी, कंड़ा, वैकुंठ नगर, ढलौग, बगढार देवी ,बाथरी देवी देहरा देहरा, गोली, शेरपुर, चकरा, तलाई औसल, पदरौटू ,कोठा, चौहड़ा गंढ़ियार, शेरपुर, नगाली,संजप एवं खैरी वह इसके आसपास के क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सेवा पूर्ण रूप से बाधित रहेगी वह यह शटडाउन पूर्णता मौसम पर निर्भर रहेगा। इस कार्य के लिए सहायक अभियंता इंद्रजीत सिंह ने समस्त क्षेत्र वासियों से विद्युत विभाग के लिए सहयोग की अपील की है।