
उपमंडल कार्यालय डलहौजी में भी हड़ताल पर डटे रहे पटवारी और कानूनगो ,आंदोलन जारी
डलहौजी /चंबा 2 मार्च मुकेश कुमार (गोल्डी)
विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अंतर्गत पटवारी एवं कानूनगो संघ द्वारा राज्य कैडर बनाए जाने के विरोध में डलहौजी तहसील कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर एक शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया।डलहौजी उप मंडल से 14 पटवारी ब 2 कानूनगो पिछले कल सर्वसम्मति से उनके स्टेट कैडर किए जाने की विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था , जो आज भी जारी है बीते कल पटवारी तथा कानूनगो संघ डलहौजी इकाई ने उपमंडलाधिकारी डलहौजी कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है इस बारे जानकारी देते हुए डलहौजी पटवारी एवं कानूनगो संघ के अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आपातकालीन स्थिति तथा अकस्मात हुई दुर्घटना हेतु संघ अपनी सेवाएं जरूर देगा परंतु हड़ताल जारी रहेगी। इसके अलावा आंदोलन जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी सभी मांगों को पूर्णता मान नहीं लेती है।